जमुई : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। हर पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। वहीं प्रथम चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस बीच आज जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-40 से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण भारती ने नामांकन किया। नामांकन में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सांसद चिराग पासवान, मंत्री श्रवण कुमार सहित कई नेता मौजूद थे।
नामांकन के बाद अरुण भारती ने कहा कि विशाल नामांकन सभा में शामिल हुए जमुई लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन, अन्नदाता किसानों, युवाओं, हमारी मातृशक्ति एवं एनडीए परिवार के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं पदाधिकारियों का आभार। आज उमड़े इस विशाल जनसैलाब ने ये साबित कर दिया कि जमुई की जनता को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर पूर्ण विश्वास है।
यह भी पढ़े : Breaking : चिराग की सीट से अरुण भारती लड़ेंगे चुनाव
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट