ईचागढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अरविंद सिंह

ईचागढ़

ईचागढ़. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रहे अरविंद सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को अपने जीवन के 35-36 वर्ष दिए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के सुख-दुःख में काम किया। जो कुछ साल पहले यहां आया है, वह हमें पाठ पढ़ा रहा है। जनता को ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहना चाहिए।

ईचागढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अरविंद सिंह

उन्होंने कहा कि सभी चुनाव को देखकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, लेकिन मैं रोजगार एंव विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ूंगा। पर्यटन क्षेत्र के रूप में चांडिल का विकास कड़ूंगा। लोगों को रोजगार से भी जोड़ूंगा। वहीं चांडिल को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगा।

वहीं बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे जीताती है तो चुनाव बाद सभी समर्थकों एंव जनता से विचार के बाद इस पर निर्णय करूंगा। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन यह सीट बीजेपी कोटे में नहीं आई, जिससे आहत होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Share with family and friends: