Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

पाठक के हटते ही अपनी पुरानी लय में दिखने लगा शिक्षा व्यवस्था, गुरुजी ने स्कूल को बना दिया दालान

औरंगाबाद : हम बात कर रहे है बिहार के औरंगाबाद की जहां इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है की स्कूल के क्लास में बच्चे बैठे हुए है और गुरुजी दो टेबल को आपस में सटाकर पंखे की हवा में आराम से नींद फरमा रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो को न्यूज 22स्कोप पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो कब की है लेकिन यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल किया गया तो सूत्रों के द्वारा यह पता चला यह वीडियो बारुण प्रखंड के ग्राम टेंगरा राजकीय मध्य विद्यालय की है। शिक्षक की पहचान प्रसिद्ध सिंह के रूप में किया गया है।

सूत्रों की माने तो ग्रामीणों का यह कहना है कि प्रसिद्ध सर स्कूल सोने के लिए आते हैं। अगर किसी भी ग्रामीण के द्वारा उनका विरोध किया जाता है तो वह ग्रामीण को ही धमकी देने लगते हैं। कहते हैं कि हम यही करेंगे जिसको जो करना है करो। मेरा कोई बाल बांका भी नहीं कर पाओगे। जब बिहार के शिक्षा विभाग की कमान पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के हाथों में थी तो शिक्षकों को दिन क्या रात में भी नींद नहीं आती थी। कहीं केके पाठक कल मेरे ही स्कूल में न आ जाएं। आज वहीं मास्टर स्कूल को भईया जी का दालान बना दिया है। एक बार फिर बिहार के सरकारी स्कूलों से पढ़ाई कोसो दूर जाति हुई नजर आ रही है। अब यह देखना लाजमी होगा की क्या इस वायरल वीडियो के ऊपर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन अपने इस घमंडी व लापरवाह शिक्षक के ऊपर कितना नकेल कस पाते हैं। या फिर शिक्षकों की इसी तरह की मनमानी बिहार के स्कूलों में चलती रहेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़े : पढ़ाई के समय गुरुजी छात्रों से ढुलवा रहे थे कॉपी और किताब, SDM ने कहा- जांच कर होगी कार्रवाई

यह भी देखें :

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe