रांची. रविवार को शहर के 24 वर्ष पुराने आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय एलएलबीबी हाई स्कूल में स्कूल के 440 विद्यार्थियों को स्वेटर और बिस्कुट का वितरण किया गया। मालूम हो कि आशीष कुजारा रांची के ऐसे होनहार युवा थे, जिन्होंने अपनी 25 वर्ष की उम्र के अंदर ही बहुत सारे समाजोपयोगी कार्य किये, किंतु इसी उम्र में उन्हें मृत्यु ने अकाल लील लिया और इस प्रकार एक होनहार के सपने का समय अंत हो गया। तब से सन 2000 में स्थापित आशीष कुजारा मेमोरियल ट्रस्ट उनकी स्मृति में हर वर्ष किसी न किसी स्कूल के बच्चों को तरह-तरह की सामग्री यहां वितरित करता आ रहा है।
बीते वर्षों में शहर के लोधमा में ट्रस्ट द्वारा एक प्राइमरी स्कूल भी खोला गया था, किंतु कोरोना काल में बच्चों के अभाव में उसे बंद कर देना पड़ा। इसके पश्चात ट्रस्ट ने तरह-तरह के जरूरतमंद बच्चों के बीच तरह-तरह के विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध कराई। नेत्र ज्योति में कमी वाले बच्चों को चश्मा भी उपलब्ध करवाया तथा उपचार हेतु जरूरतमंदों को दवाएं इत्यादि भी उपलब्ध करवाई। इसके अलावा गरीब बच्चों के स्कूल में दाखिले हेतु भी बहुत तरह की सहायता उपलब्ध करवाई। इसी क्रम में आज स्थानीय बांग्ला स्कूल में 440 बच्चों के बीच स्वेटर और बिस्कुट का वितरण किया गया।
डॉ. कमल बोस ने संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यों के प्रति साधुवाद जताया। ट्रस्टी संगीता कुजारा टॉक ने आए हुए सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया तथा राजीव थेपड़ा ने ट्रस्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में आशीष कुजारा के माता-पिता आशा कुजारा एवं मदन सेन तथा एलईबीबी हाई स्कूल के प्राध्यापक एवं अन्य शिक्षक तथा प्रबंधन के सचिव डॉक्टर कमल कुमार बोस एवं कुजारा परिवार के अन्य सदस्य कविता वीर, परमानंद कुजारा, शशि कुजारा, अमन डूडेजा, राजन मलिक उपस्थित रहे।