पटना : मुसलमानों को आरक्षण दिलवाने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान जिस तरह से आया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। इसके बाद लालू यादव बैकफुट आ गए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हम सामाजिक न्याय की बात कर रहे थे। लालू यादव के बयान को लेकर बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भूल से अगर इनकी सरकार बन जाए तो ये लोग आरक्षण का पूरी तरीके से दुरुपयोग करेंगे। बता दें कि जिस तरीके से इन लोग कर्नाटक में आरक्षण का दुरुपयोग किया है। यह चलने वाला नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव के दावे पर कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन जीरो पर समाप्त हो जाएगा। खानदान नहीं बचेगा।
यह भी पढ़े : टिकट कटने पर चौबे का छलका दर्द, कहा- मैं एक फकीर हूं और बक्सर का हूं…
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट