- सत्ता के मोह में राजद भूल गई है अपने विधायकों का अपमान,
- भाजपा के जुलूस पर पुलिस से हमला करबाने के जिम्मेदार पदाधिकारियो पर हो कार्रवाई,
- विधायिका का अपमान करने वाली सरकार इस्तीफा दे,
पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 13 जुलाई 2023 को विधान सभा मार्च के दौरान विधायकों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज एवं विधानसभा जाने से रोकने के विरूद्ध अध्यक्ष एवं सचिव बिहार विधानसभा को विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है और अनुरोध किया है कि इसे स्वीकृत करते हुए लाठी चार्ज हेतु जिम्मेदार पदाधिकारियों विरूद्ध विशेषाधिकारी हनन का अवमाननावाद चलाया जाए.
सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि राजद सत्ता के मोह में वर्ष 2021 में सदन में विधायकों का अपमान भूल गई है. वर्ष 2021 में सदन में विधायको के साथ मारपीट की घटना घटी थी उस विषय पर उन्होंने राजद द्वारा समर्पित विशेषाधिकार हनन की सूचना को स्वीकार करते हुए बैठक की थी और कुछ सरकारी कर्मी निलंबित भी किए गये थे. वर्तमान अध्यक्ष, विधान सभा ने भी उस समय विशेषाधिकार हनन के आवेदन पर हस्ताक्षर किया था परन्तु अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वे उस विषय को भूल चुके हैं.
सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी चालाकी से पहले तो राजद के सदस्यों को विधानसभा के अन्दर पिटवाया और अब उन्होंने भाजपा के सदस्यों को सदन के बाहर पिटवाया है। राजद मुख्यमंत्री के इस खेल को समझ चुकी है लेकिन सत्ता के मोह में कुछ करने में असमर्थ है.
सिन्हा ने मांग की है कि विधायिका का अपमान करने वाली इस सरकार को शीघ्र इस्तीफा की मांग करते हैं. लाठीचार्ज हेतु जिम्मेदार पदाधिकारियों की पहचान कर उनके विरूद्ध संज्ञान लेकर अध्यक्ष विधान सभा को विशेषाधिकार समिति के माध्यम से कार्रवाई करनी चाहिए.
सिन्हा ने कहा कि धृतराष्ट्र और दुर्योधन बिहार में महाभारत करवा रहे हैं. इनके कार्यकलापों को बिहार की जनता देख रही है और आने वाले दिनों में इनके महाभारत का अंत करेगी.