रांची : दल-बदल मामले में 24 अगस्त को सुनवाई होगी। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो पहली बार ऑनलाइन सुनवाई करेंगे। 10वीं अनुसूची के तहत स्पीकर रविंद्रनाथ महतो बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के खिलाफ सुनवाई कर रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सुनवाई स्थगित हो गई थी। लेकिन स्पीकर ने इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई का निर्देश विधानसभा सचिव को दिया था। ऑनलाइन सुनवाई के लिए वादी-प्रतिवादी को लिंक दिया जाएगा। लिंक के माध्यम से ही ऑनलाइन सुनवाई होगी।