सहायक प्रबंधक का पंखे के कुंडी से लटका शव बरामद

सहायक प्रबंधक का पंखे के कुंडी से लटका शव बरामद

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले में सोमवार की सुबह दक्षिण ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक सुजय साहा का पंखे के कुंडी से लटका शव बरामद हुआ है। वहीं परिजन द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के द्वारा सदर अस्पताल भेज दिया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के पानशीला थाना क्षेत्र के विवेकानंद पार्क पानीहरी निवासी शंकर साहा के 36 वर्षीय पुत्र सुजय साहा है। वह वर्तमान में चरपोखरी प्रखंड के चरपोखरी बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर-1 में अपने पति व बेटे के साथ किराए का मकान में रहते थे। हालांकि सहायक प्रबंधक ने खुदकुशी क्यों की इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े : चार दिन पूर्व ट्रेनिंग सेंटर से लापता ITBP जवान का शव बरामद

यह भी देखें :

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: