मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन का रंगारंग उद्घाटन 22 मार्च हो चुका है। कल यानी 31 मार्च को 18वां सीजन का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। कल के मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हराकर आईपीएल में अपना पहला मैच जीतकर स्वाद चख लिया है। एकतरफ मुकाबले में कोलकाता को मुंबई ने आठ विकेट से हराया। युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
Highlights
मुंबई के युवा तेज गेंदबाज ने अश्वनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी करके टीम को जिताया
आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने बिना पूरे ओवर खेले केवल 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केवल पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा केवल दो ही बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (26) और रमनदीप सिंह (22) की कुछ छोटी पारी से टीम 100 के पार पहुंच पाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से सभी गेंजबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (19/2) और युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार (24/4) ने शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता को ज्यादा स्कोर नहीं करने दिया।
यह भी देखें :
MI ने छोटे से लक्ष्य को 12.5 ओवर में कर लिया तय
वहीं छोटे से लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुंबई इंडियंस की तरफ से पारी की शुरुआत टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (13) और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेलटन (नाबाद 62 रन, 41 गेंद, चार चौके, पांच छक्के) ने पहले विकेट लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद विल जैक्स (16) आए और वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। लेकिन टीम के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (नाबाद 27 रन, नौ गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 12.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर इंडियंस को पहला जीत चखने का स्वाद दिया। इसके साथ ही टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी पायदान से हटकर छठे स्थान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : IPL-2025 : श्रेयस शतक से चूके, किंग्स का शानदार आगाज