मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला, कई गाड़ियों के शीशे टूटे

Patna– मुख्यमंत्री काफिले पर हमला – गौरीचक थाना के सोहगी गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के

काफिले पर हमला होने की खबर है.

हालांकि इस कारकेड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं थें, उनके सुरक्षाकर्मी मौजूद थें.

पथराव के कारण कई गाड़ियों शीशे भी टूट गयें.

बतलाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ-साथ रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं.

सीएम को हैलीकॉप्टर से गया जाना है.

लेकिन, सीएम को हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था.

मुख्यमंत्री काफिले पर हमला – गुस्साये ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला

पटना से गया के रास्ते में गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव के लोगों ने रोड जाम कर रखा था.

बतलाया जा रहा है कि सोहगी गांव का एक युवक 2-3 दिनों से लापता है.

आज उसका शव बरामद हुआ था.

युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीण पटना-गया मेन रोड पर सोहगी मोड़ के पास शव रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

इसी दौरान मुख्यमंत्री का कारकेड उस रास्ते से गुजारा और लोगों ने पथराव करना शुरु कर दिया.

पथराव से कुछ लोगों को चोट लगने की भी खबर है.

मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की खबर मिलते ही पूरा महकमा सक्रिय हो गया है,

माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक गंभीर चुक है.

Share with family and friends: