रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार रोहित कुमार उर्फ गजनी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया वह देवी मंडप रोड नंबर- 05 का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ नवीन साव ने 24 अक्तूबर को थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें उसने बताया ठेला लगाता है. आरोपी द्वारा उससे रंगदारी मांगी गयी थी.
जब दीपक ने पैसा देने से इनकार कर दिया, तब उसके पेट में आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए घर से फरार था.