औरंगाबाद जिला के टॉप-10 का वाहन लुटेरा गुड्डू राजवंशी गिरफ्तार

औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस ने आज जिला के टॉप टेन वाहन लुटेरा गुड्डू राजवंशी को गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर के देकुली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है गुड्डू राजबंशी एनएच और अन्य प्रमुख मार्गों पर कंटियां गिराकर वाहनों को लूट का शिकार बनाने वाले एक अंर्त जिला गिरोह के प्रमुख सदस्य है जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सड़क लूटेरा गिरोह के सदस्य पर औरंगाबाद और अरवल जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इन मामलों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार अपराधी की गिनती औरंगाबाद जिले के टॉप-10 अपराधी के रूप में की जाती रही है।

औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने मंगलवार की दोपहर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सड़कों पर कील गिराकर वाहनों के पंक्चर होने के बाद लूटने वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य लूट की छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र में सक्रिय है। इस सूचना पर उनके निर्देश पर दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी। गठित टीम अपने खुफिया सूत्रों से मिल रहे इनपुट के आधार पर अपराधी को धर दबोंचने के प्रयास में लग गई। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी करते हुये गिरोह के सदस्य को देवकली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी गुड्डू राजवंशी दाउदनगर थाना के अरई गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने लूट का एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ औरंगबाद एवं अरवल जिले में कुल 13 मामले दर्ज है। इन मामलों में दोनों जिलों की पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार अपराधी पर अरवल जिले के कलेर थाना, मेहंदिया थाना, औरंगाबाद जिले में ओबरा थाना और दाउदनगर थाना शामिल है। पुलिस की छापेमारी टीम में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, ओबरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार, उमेश प्रसाद एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।

दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट

Share with family and friends: