औरंगाबादः जिले में इन दिनों नवजात चोरी का मामला जोरो पर है. आज रफीगंज शहर के कासमा रोड़ स्थित जेपीएस हॉस्पिटल और राजा बगीचा स्थित साईं हॉस्पिटल से नवजात चोरी का मामला सामने आया है. कासमा थाना क्षेत्र के साहो करमा गांव निवासी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि 17 जून को वह अपनी पत्नी संगीता देवी को प्रसव के लिए राजा बगीचा स्थित साई हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. उसी दिन शाम 5 बजे ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. रात में बच्चा सीरियस होने की बात कहकर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ही बच्चे को कासमा रोड स्थित जेपीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया था.
जेपीएस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने तीन दिन के बाद 20 जून को बताया कि बच्चा सीरियस है इसको गया ले जाइए. जिसको लेकर मैं पैसा इंतजाम करने के लिए घर चला गया था. जब घर से लौट कर हॉस्पिटल पहुंचा तो बच्चा गायब था. जब डॉक्टर से पूछा गया तो बताया कि आपका बच्चे की मृत्यु हो गई थी. इसलिए उसे दफना दिया गया है. इसके बाद बच्चे के पिता ने इस घटना की जानकारी रफीगंज थाना को दिया है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर के विरूद्ध छानबीन शुरू कर दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है.