औरंगाबाद : औरंगाबाद के संतोष कुमार ने जर्मनी में परचम लहराया। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि जर्मनी के कोलोन शहर में आयोजित वर्ल्ड ड्रॉफ् गेम में शटल रन में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे दुनिया में अपना परचम लहराया है और तिरंगे की शान को स्थापित किया है। वहीं डबल बैडमिंटन में सिल्वर मेडल एवं शॉट पुट में ब्रोंज मेडल विजेता संतोष कुमार ने एक कृतिमान स्थापित किया है।
जिसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या रफीगंज में सन्तोष कुमार को भव्य स्वागत किया गया। संतोष कुमार रफीगंज के कड़सारा गांव के रहने वाले हैं, जो औरंगाबाद जिलाके बारूण प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय गोपालपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत है। इन्होंने जर्मनी में आयोजित आठवीं वर्ल्ड ड्रॉर्फ गेम में शटल रन में गोल्ड मेडल डबल बैडमिंटन में सिल्वर मेडल एवं शॉटपुट में ब्रोंज मेडल भारत को दिलाया है। जर्मनी से लौटने के बाद अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन एवं रफीगंज के डाक बंगला के पास समाजसेवियों एवं अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह के दौरान लोगों ने रैली भी निकालकर, मुख्य बाजार, बाबा डिहवार स्थान, थाना, हॉस्पिटल और हाजीपुर गोला होते हुए रैली कड़सरा गांव पहुंचकर समाप्त हुई। संतोष कुमार ने बताया कि देश के जो युवा हैं, किसी भी क्षेत्र में कड़ी परिश्रम करके देश के लिए परचम लहरा सकते हैं। मेरा मेहनत और अनुभव दोनों काम किया। दिव्यांग असक्षम होते हुए भी सक्षम के अपेक्षा अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से हम संघर्षरत थे। 2021 में आयोजित होना था लेकिन करोना की वजह से 2023 में सफलता मिली।
उन्होंने कहा कि 2027 में नवमी वर्ल्ड ड्रॉर्फ गेम ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना है जो भी इस खेल में भारत की ओर से खेल तीनों गोल्ड भारत के लिए लाए। उन्होंने यह कहकर युवाओं को प्रोत्साहित किया है। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, उप मुखिया ओमप्रकाश भारती उर्फ गुड्डू यादव, भाजपा युवा नेता शुभम सिंह, विवेक राणा, विनोद माल्या, छात्र नेता पप्पू यादव उर्फ बाबा, निखिल कुमार उर्फ पिंटू और हार्दिक सिंह सहित सौकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट