डिजिटल डेस्क : सिडनी में दूसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया 101 पर खोए 5 विकेट। सिडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया की पारी संभलने की तुलना में लड़खड़ाती हुई ज्यादा दिखी।
लंच तक मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम भारत के 185 रन के स्कोर के जवाब में 101 रन जुटाने में सफल रही। इस बीच आस्ट्रेलिया ने अपने आधे यानी 5 विकेट गंवा दिए।
अभी क्रीज पर हैं आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वेबस्टर और एलेक्स कैरी
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा। इस सेशन में टीम इंडिया ने 4 विकेट चटके जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन बनाए। दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। फिलहाल ब्यू वेबस्टर 28 रन और एलेक्स कैरी चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी पहली पारी में भारतीय स्कोर कार्ड से है 84 रन पीछे…
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 84 रन पीछे है। आज ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और 92 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा दो रन बनाकर शुक्रवार को ही बुमराह का शिकार बने थे।
इसके बाद आज बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह दो रन बना सके। फिर सिराज का कहर देखने को मिला। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट किया। कोंस्टास 23 रन और हेड चार रन बना सके। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को राहुल के हाथों कैच कराया। वह 33 रन बना सके।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने भारतीय गेंदबाज सिराज, एक ही ओवर में झटके दो विकेट
सिडनी में दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय गेंदबाज सिराज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने। सिराज ने कहर बरपाते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 12वें ओवर में सिराज ने कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट किया।
दूसरी गेंद पर गेंद ने कोंस्टास के बल्ले का किनारा लिया और गली में जायसवाल के हाथों में गई। फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने हेड को स्लिप में राहुल के हाथों कैच कराया। कोंस्टास 38 गेंद में 23 रन और हेड चार रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ख्वाजा और लाबुशेन पवेलियन लौट चुके थे।