पटना : पटना में ऑटो आम लोगों के लिए लाइफलाइन है। स्टैंड की मांग को लेकर पटना में ऑटो चालकों ने हड़ताल किया है। जिसमें सबसे ज्यादा आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आने और जाने वाले लोग अपने समान को ऐसे ही किसी तरीके से ले जा रहे हैं।
पटना में कहीं-कहीं टमटम लोगों का सहारा बना हुआ है। यात्रियों ने अपनी परेशानी बताई। वहीं ऑटो चालकों ने अपना दर्द बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि सिर्फ चालान काटने से कम नहीं चलेगा। स्टैंड की व्यवस्था करनी होगी। तभी सिस्टम में फिर से ऑटो चल सकेगा और लोगों को राहत मिल सकेगी।
पटना में ऑटो चालक अपनी मांगों को लेकर एक सितंबर से ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें की आज पूरे पटना में ऑटो व्यवसाय के साथ फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले इस बंदी का समर्थन किया है। वहीं लोगों का मांग है कि एक अस्थाई ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन जिस तरीके से बर्बरता करती है उसे पर लगाम लगायी जाए।
कुमार गौतम और विवेक रंजन की रिपोर्ट