बिहार में सत्ता निरंकुश, सरकार अहंकारी : विजय सिन्हा

PATNA: सत्ता निरंकुश, सरकार अहंकारी : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सत्ता निरंकुश हो गयी है और सरकार अहंकार में मदमस्त है. नीतीश की संवेदनहीन सरकार को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं रह गया है.

vijay sinha 4 22Scope News

उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के समाधान यात्रा के दौरान छपरा जिले में
जिस तरह शराबकांड में मारे गए लोगों के परिवारों को दरकिनार किया गया है उसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बच्चों और विधवाओं के आंसू पोंछने का समय नहीं है. वो पॉलिटिकल टूर पर सारण तो गए लेकिन किसी की समस्या को सुनना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौजवानों को रोजगार देने की बजाय लाठीचार्ज की रणनीति अपना रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर हंस रहे हैं ये दोहरा चेहरा दर्शाता है. जिस तरह से गरीबों की उपेक्षा कर सरकार अहंकार में जी रही है उससे सरकार का जाना तय है.

सत्ता निरंकुश, सरकार अहंकारी – बिहार में सामाजिक अराजकता का दौर: विजय

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि संगीनों के साये में जिस तरह बेरोजगार और नौजवानों की आवाज को दबाने और प्रेस मीडिया से छुपाने का खेल हो रहा है, ये आपके तानाशाही और निरंकुश शासन का ही प्रतीक है.

जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाकर उनके साथ

बंधुआ मजदूर के तरह व्यवहार करना – समस्या का समाधान नहीं,

ये लोकतंत्र और विधायिका का अपमान है. उन्होंने कहा कि इससे

प्रशासनिक अराजकता और भ्रष्टाचार के नायक के रूप में आप

बिहार को अराजकता के दौर में पहुंचा रहे हैं. जनता का दर्द

नीतीशजी आपकी इस यात्रा को विदाई यात्रा में परिणत कर देगी.

nitish tejaswi 1 22Scope News


तेजस्वी यादव का संरक्षण नीतीश को पड़ेगा भारीः विजय सिन्हा


विजय सिन्हा ने कहा कि सता का मद और कुर्सी के मोह में

पड़कर भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव का संरक्षण लेना

बहुत भारी पड़ेगा. पलटुराम जी आपकी नीति और नियत को

बिहार की जनता समझ चुकी है..बहुत जल्द आपकी कुर्सी

जनता के दर्द और आह के जलजला में डूब जायेगी. और यह जो

समस्या यात्रा आपने शुरू की है वह विदाई यात्रा में बदल जायेगी.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img