Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

लाचारी की बुनियाद पर अब नहीं होगा गठबंधन- अविनाश पांडेय

रांची : कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने बड़ा बयान दिया है. झामुमो और कांग्रेस के बीच गंठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि अब लाचारी की बुनियाद पर गठबंधन नहीं होगा. परिस्थितिवश झामुमो के साथ गठबंधन हुआ है.

कांग्रेस खुद अपने संगठन को इतना मजबूत करे कि ऐसे हालात न बने. साथ ही संगठन की नब्ज को टटोलते हुए अविनाश पांडेय ने कहा कि हम पार्टी के 18 विधायकों के लिए संगठन को दांव पर नहीं लगा सकते. साथ ही कार्यकर्ताओं से ये भी जानने की कोशिश की कि गठनबंधन की सरकार से संगठन के विस्तार में कितना लाभ मिला है. तीन दिनों तक कई चरणों में चिंतन शिविर के दौरान अलग-अलग नेताओं से संगठन को लेकर फीडबैक लिये जाएंगे. साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन के विस्तार के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी.

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि शिविर के आखिरी दिन मंगलवार को अगले 100 दिनों के लिए कार्यक्रम तय किये जाएंगे. 15 से 20 दिनों में हमारी कोशिश होगी कि सभी जिलों में प्रमुख कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन करें. सोमवार को सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. बता दें कि गिरिडीह के मधुबन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरुआत हुई है. इसमें कांग्रेस के वर्तमान और भविष्य की रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा.

रिपोर्ट : मदन सिंह

सात फेरों से सात जन्मों के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया, ऋषि कपूर को किया याद

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe