मधुबनी : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर स्विफ्ट कोषांग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुबनी जिला के मधुबनी एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 60 फीसदी से कम मतदान पिछले लोकसभा चुनाव तक हुआ है। जिसको बढ़ाने को लेकर विशेष प्रयास किया जा रहा है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
अमर कुमार की रिपोर्ट