राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की पूर्व संध्या पर जमालपुर में निकली जागरूकता रैली
जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर की ओर से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस को लेकर जागरूकता रैली निकाला गया। जागरूकता रैली का नेतृत्व मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद ने किया।
उर्जा संरक्षण को लेकर निकाली जागरूकता रैली
वही कारखाना से लेकर रेल के तीनों कॉलोनी में ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा मुख्य कारखाना प्रबंधक ने किया। श्री वर्णवाल ने उपमुख विद्युत अभियंता बीपी के मिंस के नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए गए बेहतर कार्य की बखान करते हुए उन्होंने कहा कि एक रिकॉर्ड कायम करते हुए ऊर्जा का बचत करते हुए रेलवे को शुद्ध मुनाफा देने का काम किया गया है।
जागरूकता फैलाने को लेकर किया पौधा रोपण
आगे भी इस तरह का प्रयास अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से किया जाएगा इसको लेकर अधिकारी कर्मचारी के साथ छात्र-छात्राओं को भी जागरूक होने की जरूरत है। जागरूकता रैली के बाद रेलवे ग्रुप मैदान में 50 से अधिक पौधा लगाकर अधिकारियों ने ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिए। जागरूकता रैली एवं पौधारोपण के बाद अधिकारी सभा कक्ष में पावर प्रजेंटेशन करते हुए स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करने का काम मुख्य कारखाना प्रबंधक ने किया।
मुंगेर से कामराज की रिपोर्ट
Highlights


