धनबाद में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन

धनबादः धनबाद में विश्व एड्स दिवस के मौके पर धनबाद SNMMCH,SSLNT महिला महाविद्यालय समेत विभिन्न संगठनों के द्वारा HIV AIDS के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। संयम और सुरक्षा अपनाएं, एड्स से खुद बचें और अपने परिवार को बचाएं जैसे नारों से लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई।

असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचे

बताया गया कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर की रोग निरोधक क्षमता को खत्म कर देती है। इससे बचाव के लिए असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। इसके अलावा दूषित सूई का इस्तेमाल, एक ही ब्लेड से कई लोगों को दाढ़ी बनाने से भी बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सीआईएसएफ और इसीएल की स्पेशल टीम ने अवैध कोयला भंडारण का किया भंडाफोड़

इन सावधानियों को नहीं अपनाने से ये बीमारी फैलती है। वहीं, इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति चिकित्सक की नियमित सलाह पर अमल कर लंबी जिंदगी जी सकता है। 1 दिसंबर 1988 के बाद से विश्व एड्स दिवस हर साल मनाया जाता है।

जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरुकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन का निरीक्षण करते हैं।

Share with family and friends: