पटना : मुजफ्फरपुर में रितु चौधरी की 16 साल की बेटी आयशा चौधरी के साथ दर्दनाक हादसा हुई। राजद प्रदेश कार्यालय में आयशा चौधरी की मां रितु चौधरी ने बेटी के साथ हुई घटना को लेकर पत्रकारों के समक्ष खुलासा की। साथ ही बिहार सरकार से न्याय के लिए की गुहार और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगातार इस तरीके की घटनाएं होते रहती है। इसके बावजूद भी सरकार अपने कान में तेल डालकर सोई हुई है। सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध व्यक्ति को गर्ल्स हॉस्टल में देखा गया।
गर्ल्स हॉस्टल में संगदिघ व्यक्ति क्या कर रहा था सरकार को जवाब देना चाहिए। अत्यंत पिछड़ा की बेटी के साथ अन्याय हुआ है और सरकार अत्यंत पिछड़ा के खिलाफ है। एनडीए सरकार दलितों की बेटी के साथ हुई अत्याचार पर चुप्पी क्यों साधी है, सरकार जवाब दे।
शक्ति यादव ने कहा कि इस पूरे मामले पर हाई लेवल जांच होनी चाहिए। आयशा चौधरी के परिजन ने सरकार से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। 16 साल की लड़की के साथ बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है सरकार क्यों चुप है। राजद नेता ने कहा कि लड़की का तस्वीर देखकर यह साबित हो चुका है कि इसे जबरन पंखे में लटकाया गया है। तेजस्वी यादव भी इस तस्वीर को देखकर बिचलीत हुए हैं। दलित और अत्यंत पिछड़ा की बेटी के साथ यह दर्दनाक घटना हुई है। इसलिए सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है। इस मामले की जांच सीबीआई के अंतर्गत होनी चाहिए।
यह भी देखें :
राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की मांग है कि मामले में संलिप्त सभी लोगों की जांच होनी चाहिए और सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। बिहार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है। लड़की के पिता ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं है हमारी कोई बात नहीं सुन रही है। आयशा चौधरी के पिता पत्रकारों के सामने रोते-रोते कहा कि हमारी बेटी पढ़ने में काफी अच्छी थी। क्लास की टॉपर थी, उसके साथ गलत हुआ है। परिजन के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है।
यह भी पढ़े : मृत्युजंय का श्याम रजक पर निशाना, कहा- जो छोड़कर चले गए उन्हें याद करना जरूरी नहीं
अविनाश सिंह की रिपोर्ट