बाबा बागेश्वर का समर्थन, BJP MLA का बचाव, चिराग ने RJD-Congress को लेकर कह दी बड़ी बात

पटना: कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। वे बिहार में रहते हुए लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दुहरा रहे हैं। बाबा बागेश्वर ने बिहार में पदयात्रा करने की भी घोषणा की है। बिहार में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर जम कर राजनीति शुरू हो गई है। बाबा बागेश्वर के बयान पर विपक्ष BJP पर मिलीभगत का आरोप लगा कर हमला करने लगी है। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।

चिराग ने कहा कि बाबा बागेश्वर ने कोई पहली बार यह बात नहीं कही है। वह अपनी इक्षा को जाहिर किया कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनता हुआ देखना चाहते हैं। जो लोग उनसे सहमत हैं वे उनके कार्यक्रम में जाते हैं, उनमे आस्था रखते हैं। देश की एक बहुत बड़ी आबादी है जो उनसे सहमत है। देश संविधान के आधार पर चलेगा। हर धर्मगुरु की इक्षा होती है कि देश उनके धर्म के आधार पर चले, ऐसे में वे अपनी इक्षा को रखते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि इस मामले में किसी भी राजनीतिक दल को हस्तक्षेप करने की जरूरत ही नहीं है।

देश संविधान से चलेगा

इस दौरान चिराग ने राजद समेत विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि देश संविधान से चलेगा लेकिन कुछ राजनीतिक दल उसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए, किसी एक धर्म विशेष को अपने पक्ष में करने के लिए बिना किसी मतलब के आरोप प्रत्यारोप करने लगते हैं। यहां के स्थानीय राजनीतिक दलों ने उनके यहां आने का भी विरोध किया फिर उनके यहां रहने और उनकी बातों को मुद्दा बनाने लगे हैं। वे एक धर्मगुरु हैं और आप राजनीतिक दल हैं तो आपको उनकी बातों से क्या लेना देना है।

राजद कर रही तुष्टिकरण की राजनीति

जब दूसरे धर्म के लोग अपने धर्म के बारे में बात करते हैं तब तो राजद जैसी पार्टियां कुछ नहीं बोलती हैं, क्योंकि उन्हें तुष्टिकरण करना होता है। विपक्षी दलों का एक समुदाय ऐसा बन गया है जिसके लिए धर्म निरपेक्ष का मतलब एक विशेष धर्म रह गया है। यह सोच ही गलत है। राजनीतिक दलों को अपनी टिप्पणी सिर्फ राजनीतिक आधार पर करनी चाहिए। राजद के पास अगर इतना समय है तो फिर वे एक धर्मशाला खोल लें। अगर उन्हें टिप्पणी करनी है तो वे राज्य की सरकार, केंद्र की सरकार पर टिप्पणी करें लेकिन धर्मगुरु पर टिप्पणी सही नहीं है।

यह भी पढ़ें – ‘Holi के दिन मुस्लिम…’, BJP MLA बचौल के बयान से भड़का विपक्ष तो जदयू ने…

BJP MLA का किया बचाव

वहीं दूसरी तरफ BJP विधायक भूषण ठाकुर बचौल के मुस्लिम के घर में रहने और तेजस्वी यादव के बयान कि बिहार किसी के बाप की नहीं है पर पलटवार करते हुए चिराग ने कहा कि इस तरह की भाषा का कोई मतलब ही नहीं है। होली जैसा त्यौहार ऐसा त्यौहार है जब हर कोई गिले शिकबे भूल कर एक दूसरे से गले मिलते हैं। BJP के विधायक ने जो कहा है उनका भी यही कहना है कि एक साथ मिल कर पर्व मनाएं। हर कोई अपने हिसाब से आगे पीछे सोचे, लेकिन उसका गलत मतलब निकाल कर राजद के लोग जो तुष्टिकरण का प्रयास कर रहे हैं यह गलत है।

कांग्रेस बताए ‘पलायन शुरू कब हुआ था’

इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस के पलायन रोको पदयात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि आज वे पलायन रोको यात्रा करने जा रहे हैं तो वे पहले बताएं कि पलायन शुरू किसके राज्य में हुआ था। हमारे मुख्यमंत्री ने तो कहा ही है कि उनका सपना है कि वे न सिर्फ पलायन रोकें बल्कि वे कोशिश कर रहे हैं कि जो पलायन कर के गये हैं वे भी वापस आ जाएं। मैं भी बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट के माध्यम से मैं भी कहता हूं कि एक दिन हमें विकसित बिहार बनाना है। कांग्रेस तो यह पदयात्रा तो राजद के प्रति ही करते हैं न।

यह भी पढ़ें – BJP नेता ने तेजस्वी को लिया आड़े हाथों, कहा ‘जब मौका मिला था तब…’

चुनाव से पहले खत्म होगा गठबंधन

कांग्रेस यह बात कह कर सीधा निशाना राजद पर है और मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि महागठबंधन में जिस तरह से वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है उस तरह से चुनाव आते आते महागठबंधन टूट जायेगा। यह पहले भी हो चुका है और इस बार भी यही होगा। कांग्रेस का जो तेवर दिख रहा है उस तरह से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को यह समझ आ गया है कि जितनी सीटें वे गठबंधन में जीत पाएंगे उससे अधिक सीट वे अकेले चुनाव लड़ कर जीत सकते हैं इसलिए चुनाव आते आते राजद और कांग्रेस अलग हो जायेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Related Articles

Video thumbnail
सतेंद्र तिवारी ने ऐसा क्या कहा कि सत्ता पक्ष के 4 मंत्री हो गए खड़े,नेता विपक्ष भी बहस में कूदे,कहा.
01:31:01
Video thumbnail
क्यों बोले Ex Cm चंपई, पुलिस सुरक्षा में लाये जा रहे अ'पराधी का ए'नकाउं'टर CBI जांच का विषय
06:19
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को , कहते के राजू के स्लीपर सेल वाले बयान राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Video thumbnail
Live : विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप, सदन में मचा बवाल | Jharkhand Budget Session
02:32:28
Video thumbnail
अमन साहू के एन'काउंट'र पर दिन भर हुई सियासत, क्या हैं मायने
07:13
Video thumbnail
CCL के ए के मिश्रा ने बेंगलुरु मास्टर्स में जीता गोल्ड, अब जायेंगे इंडोनेशिया
01:25
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -