Baba Siddique Murder : तीनों शूटरों की हुई पहचान, दो यूपी के बहराइच के और तीसरा हरियाणा के कैथल का, एसटीएफ अलर्ट

आरोपी तीनों शूटर और दिवंगत बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Baba Siddique Murderतीनों शूटरों की हुई पहचान, दो यूपी के बहराइच के और तीसरा हरियाणा के कैथल का। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल तीनों शूटरों की पहचान हो गई है। दो शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाले हैं जबकि एक शूटर हरियाणा के कैथल का रहने वाला है।

इनमें यूपी वाले दोनों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और ये बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हाल ही में रिक्रूट किए गए थे। तीसरा शूटर गुरमेल सिंह पहले भी हत्या कर चुका है।

इस बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या का यूपी लिंक सामने आने के बाद यूपी में एसटीएफ की सारी यूनिटों को अलर्ट कर दिया गया है।

यूपी का बहराइच सुर्खियों में, फरार शिवा की तलाश में जुटीं 15 टीमें

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटरों में दो के यूपी के ही बहराइच के होने की की पुष्टि उत्तर प्रदेश के बहराइच की एसपी ने भी कर दी है।

बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक, एक आरोपी का नाम धर्मराज कश्यप है जबकि दूसरे आरोपी का नाम शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा है। यही दूसरा आरोपी शूटर शिवा फरार है जबकि धर्मराज को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है।

दोनों आरोपी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं और आपस में गांव के पड़ोसी है। दोनों की उम्र करीब 18-19 साल है। दोनों पुणे में कबाड़ के कारोबार से जुड़े हुए थे और बहराइच में इनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है।

इनमें से फरार आरोपी शिवा को खोजने में क्राइम ब्रांच की 15 टीमें लगी हुई हैं। घटना में शामिल धर्मराज कश्यप और शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम दोनों कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। दोनों परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई कमाने गए थे।

पंजाब के जेल में लॉरेंस गैंग से मिले थे शिवा, धर्मराज और गुरमेल, फिर गैंग ने किया था रिक्रूट

जारी पुलिस जांच में अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक, शिवा और धर्मराज हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए रिक्रूट हुए थे। बताया जा रहा है कि इस तरह के नए लड़कों का इस्तेमाल अक्सर लॉरेंस गैंग ही करता है। शिवा ने कुछ महीने पहले धर्मराज को भी पुणे में काम के लिए बुलाया था।

सुपारी देने वाले व्यक्ति ने शिव और धर्मराज से गुरमेल की मुलाकात कराई थी। मार्च के महीने में घर्मराज और शिवकुमार मुंबई गए थे। इसके बाद उनके बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से पंजाब जेल में तीनों ने मुलाकात की थी। जुर्म और जरायम की दुनिया में नाम और नाम की दहशत के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर बने।

तीसरा आरोपी गुरमेल हरियाणा के कैथल जिले के गांव नरड का रहने वाला है, जो साल 2019 में एक युवक की हत्या करने के मामले में कैथल जेल में बंद भी रहा था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुंबई चला गया, जहां लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ उसके संबंध बने।

बताया जा रहा है कि आरोपी कैथल जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के संपर्क में आया था। उसके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है और लंबे समय से अपने गांव में नहीं रह रहा था। वे तीनों डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और बाबा सिद्दीकी पर नजर रखते हुए रेकी कर रहे थे।

दाएं बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो और पुलिस को मिली तीन शूटरों में एक की पुरानी तस्वीर (बाएं)
दाएं बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो और पुलिस को मिली तीन शूटरों में एक की पुरानी तस्वीर (बाएं)

 

बहराइच निवासी दोनों शूटरों की पुलिस ने खंगाली पूरी कुंडली, हिरासत में लिया गया पिता

बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। यह दोनों ही सामान्य परिवार के लोग हैं। अभी तक नियमित रूप से यह परिवार के साथ जुड़े हुए भी थे। पुलिस घर पहुंचकर परिवार से बात कर रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के बारे में परिवार के पास क्या जानकारी है।

बहराइच एसपी के मुताबिक, शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा गौतम के पिता का नाम बालकिशुन उर्फ ननकुन्ने है। फरार आरोपी शिवा अपने दो भाइयों में छोटा है। उसके पिता खेती और मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। शिवा की अभी शादी नहीं हुई है।

दूसरी ओर से गांव में उसका पड़ोसी धर्मराज कश्यप के पिता का नाम राधे कश्यप। धर्मराज अपने छह भाइयों में सबसे छोटा है। पिता मछली बेचने का काम करते हैं और बड़ा भाई भी उसी धंधे में है। धर्मराज का दूसरा भाई ठेला लगाता है जबकि तीसरा भाई कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है और अन्य दो भाई भी मजदूरी करते हैं।

धर्मचार के चार बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है। इन लोगों के पास खेती न के बराबर है। बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में जारी जांच के क्रम में यूपी पुलिस को मिले इनपुट्स के आधार पर शूटर धर्मराज के माता-पिता को बहराइच पुलिस ने हिरासत में लिया।

शिवा के पिता का कहना है कि उसके बेटे को बहकाया गया है। वहीं, धर्मराज की मां ने पूछताछ में बताया कि धर्मराज दिल्ली जाने की बात कहकर गया था लेकिन पता नहीं कैसे वह मुंबई पहुंच गया।

बाबा सिद्दीकी हत्या कांड में की जांच में जुटी पुलिस को हाथ लगी आरोपियों की फाइल फोटो
बाबा सिद्दीकी हत्या कांड में की जांच में जुटी पुलिस को हाथ लगी आरोपियों की फाइल फोटो

हाईप्रोफाइल मर्डर में यूपी लिंक सामने आने के बाद अलर्ट मोड में एक्टिव हुई यूपी की एसटीएफ

महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर की हत्या के मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई में हुए इस हाईप्रोफाइल मर्डर में यूपी लिंक सामने आने के बाद एसटीएफ की सारी यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है।

वारदात में शामिल एक शूटर मौके से भाग गया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए यूपी के अंडरवर्ल्ड की मदद लेने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से एसटीएफ इसकी टोह लेने में जुट गई है।

एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि अभी मुंबई पुलिस ने एसटीएफ से संपर्क नहीं किया है, लेकिन धर्मराज और उसके साथी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

दरअसल, एसटीएफ को शक है कि धर्मराज किसी संगठित गिरोह से जुड़ा था, जिसके बाद उसे किसी खास काम से मुंबई भेजा गया। दरअसल, वारदात के दौरान धर्मराज का किसी पेशेवर शूटर की तरह पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना उसके किसी गिरोह से जुड़े होने का संदेह पुख्ता कर रहा है।

Share with family and friends: