Deoghar– अम्बा प्रसाद विवाद – महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त
और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ हुए विवाद मामले में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश
कुमार यादव ने मामले की जांच करने के बाद मंदिर प्रबंधक
रमेश परिहस्त को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है.
बताते चलें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जल अर्पण करने पहुंची विधायक अंबा प्रसाद के
साथ मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दुर्व्यवहार किया था.
रमेश परिहस्त ने विधायक अम्बा प्रसाद को देख लेने की धमकी दी थी.
विधान सभा में भी इस मामले की गुंज उठी थी. विधायक अम्बा प्रसाद ने इस मामले को विधान सभा में उठाया था.
जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष रविंन्द्रनाथ महतो ने सरकार से संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आदेश दिया था.
इस बीच उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में उप विकास आयुक्त ताराचंद को 48 घंटे के अन्दर कार्रवाई
का आदेश दिया था.
इसके बाद परिहस्त को कार्यमुक्त कर दिया गया है.
- दलित-आदिवासियों की नजर में बिहार बजट, बिहार बजट के आईने में दलित-आदिवासी
- अब दलित पिछड़े के बच्चे भी करेंगे विदेशों में पढ़ाई, देखिये झारखंड बजट की अन्य घोषणाएं
- दलित-पिछड़ों और आदिवासियों के साथ भेदभाव कर रही है टाटा कंपनी- दलित कर्मचारी संघ
- वर्ल्ड क्लास सीटी बनने की ओर अग्रसर है जमशेदपुर-एन.चंद्रशेखरन