हेमंत सरकार पर बरसे Babulaal-बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संथाल की डेमोग्राफी ही बदल दी…

Pakur : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल (Babulaal) मरांडी पाकुड़ में परिषदन भवन में प्रस वार्ता करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर राज्य सरकार पर जमकर बरसे। भाजपा का आरोप है कि बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से संथाल के कई जिलों में डेमोग्राफी बदल रही है।

ये भी पढ़ें- Road Accident : कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 7 बुरी तरह घायल… 

जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulaal Marandi) ने आदिवासियों की तेज गति से घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 1951 की जनगणना से लेकर 2011 की जनगणना के बीच आबादी का विश्लेषण करें तो भयावह तथ्य उजागर होते हैं।

Babulaal – 1951 से 2011 में आदिवासियों की आबादी 44.69% घटकर 28.11% हो गई

1951 में आदिवासियों की आबादी 44.69% थी जो 2011 में 16% घटकर 28.11% हो गई। जबकि मुस्लिम आबादी इस बीच 9.44%से बढ़कर 22.73% हो गई। शेष समुदाय की आबादी 43% से बढ़कर 49%ही हुई है। इससे साफ समझा जा सकता है कि संथाल परगना में डेमोग्राफी किस तरह बदल रही है।

ये भी पढ़ें- Giridih : लड़की बनकर न्यूड वीडियो कॉलिंग करते और ठग लिए जाते, जाने कैसे… 

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulaal Marandi) ने कहा कि आदिवासी की घटती जनसंख्या पर अगर ध्यान नहीं दीया जाय तो आदीवासीयों के लिए बनाई गई योजना सिर्फ योजना ही बन कर रह जायेगी। उन्होंने राज्य सरकार से एसआईटी गठित कर जांच करने की मांग की है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img