Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Giridih: हिंसक झड़प के पीड़ितों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Giridih: घोड़थंबा बाजार में होली के दिन हुए हिंसक झड़प मामले में राजनीति गर्म हो गई है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करने के बाद अब प्रतिपक्ष के नेता सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी पूरी घटना की जानकारी लेने घोड़थंबा पहुंचे और उन्होंने झड़प के पीड़ितों से मुलाकात की।

Giridih: ‘पुलिस पहले से चाहती थी, कुछ हो’

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि होली का जुलूस प्रत्येक साल इसी रास्ते से निकलता था और पहले कभी यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि होली में हिंदू लोग लाठी-डंडे या अन्य पत्थर लेकर नहीं घूमते है, उनके हाथों में रंग और गुलाल होते हैं।

उन्होंने इस बार घोड़थंबा ओपी प्रभारी द्वारा अपना वाहन को लगा कर जुलूस को रोका गया, जिससे लगता है कि पुलिस पहले से चाहती थी कि कुछ हो। उन्होंने आगे कहा कि जुलूस रोके जाने के बाद पत्थर चला, पेट्रोल बंब फेंका गया और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

Giridih: ‘पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया गया’

उन्होंने कहा कि एक तो जिन लोगों के ऊपर पत्थर चला और जिनका सामान लूट गया, उन्हीं के घरों में रात डेढ़ बजे और दो बजे पुलिस ने जाकर गाली गलौज की और गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं एक पंडित जी, जो हरियाणा से आए थे, उन्हें भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

सागर गुप्ता की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe