Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए है कि आज राज्य में आम जनता परेशान है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। राज्य सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगा, किसानों को ठगा, बहन बेटियों की इज्जत लुटवाई, जल, जंगल, जमीन को लूटा और लुटवाया।
Babulal Marandi : जनता का भरोसा इस सरकार से उठ चुका है
ऐसी सरकार को राज्य हित में एक क्षण भी बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि 5 साल में विकास का एक उदाहरण भी हेमंत सरकार नहीं दे सकती। अब जनता का भरोसा इस सरकार से उठ चुका है। हेमंत सरकार के झूठ को चौक-चौराहों पर बार-बार दोहराएं। ये सरकार मोदी सरकार की नकल करने को चली वह भी नहीं कर सकी।
जनता को ग्रीन कार्ड से राशन देने की बात की लेकिन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी। जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। आगे उन्होंने कहा कि युवा शक्ति आज कमर कसकर राज्य सरकार के खिलाफ खड़ी है। हेमंत सोरेन अब खुद सन्यास नहीं ले रहे हैं तो 23अगस्त को युवा शक्ति उन्हें सन्यास लेने के लिए बाध्य कर देगी।