Giridih : झारखण्ड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज का मतदान थम चुका है। दूसरे फेज में झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा था। शाम 5 बजे तक का वोटिंग टर्नआउट जारी कर दिया गया है। शाम 5 बजे तक राज्य की 38 सीटों पर 67.59% मतदान हुआ है। इसमें धनवार विधानसभा सीट पर कुल 60.87 % मतदान हुआ है।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में झारखंड की 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा महेशपुर विधानसभा सीट में 79.40% मतदान हो हुआ है वहीं सबसे कम बोकारो विधानसभा सीट में 50.52% लोगों ने मतदान किया।
Dhanwar Assembly Seat : बाबूलाल के सामने निजमुद्दीन की चुनौती
धनवार विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार निजामुद्दीन अंसारी के बीच मुकाबला हो रहा है।
इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने जीत हासिल की थी। हालांकि उन्होंने जेवीएम (पी) से चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मण प्रसाद सिंह को हराया था। इस बार बाबूलाल बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। वे झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।