लूटेंगे और जनता की आवाज भी नहीं सुनेंगे: बाबूलाल

RANCHI: झारखंड विधानसभा सभा के मानसून सत्र में हंगामे पर हुई कार्रवाई पर

हंगामा जारी है बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को

कई मोर्चों पर घेरा । हेमंत सोरेन पर लाल बाबूलाल ने सदन के बाहर मीडिया से

बातचीत में उन्होंने  बीजेपी के चार विधायकों को निलंबित करने की कार्रवाई

पर सवाल उठाया और कहा है कि लोकतंत्र में आवाज उठाना गलत नहीं,

स्पीकर को बताना चाहिए कि इन विधायकों ने किस तरह का गलत आचरण किया .

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये मनमानी नहीं चलेगी .

राज्य को लूटेंगे और जनता की आवाज भी नहीं सुनेंगे यह नहीं चलेगा

 ‘हेमंत सोरेन कांग्रेस को ही लूटने में लगे’

 इतना हीं नहीं विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों पर कहा कि क्या

तीन विधायक सरकार को गिरा पाएगा .

तीन विधायकों की 48 लाख में सौदेबाजी की बात समझ से परे है उन्होंने असम के सीएम का नाम बीच में आने पर कहा कि कोई किसी से भी मिल सकता है इसमें सरकार को अस्थिर करने की बात कहां से आ रही है जो असम के सीएम से मिलते हैं कोयला मंत्री से मिलते हैं और वो ही केस कर रहे हैं जो समझ से परे है सबकुछ जानने का दावा करने वाले लोगों ने उनका पीछा कर जाल में फंसाया है इसके पीछे षड़यंत्र साफ -साफ दिखता है उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कांग्रेस को ही लूटने में लगे हैं लेकिन बेचारी कांग्रेस पार्टी को समझ नहीं आ रहा है लेकिन देर से समझ आ जाएगा 

‘हेमंत सरकार की सरंक्षण में गौ तस्करी का खेल’

वहीं बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ी गौ तस्करी के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार को भी गौ तस्करी का रूट पता है लेकिन इनकी सरंक्षण में सारा खेल चल रहा है गुमला की पुलिसकर्मी संध्या टोपनो की हत्या के बाद सरकार ने क्या कार्रवाई की है उन्होंने पूछा कि थानेदार को तो लाइनहाजिर किया गया लेकिन दारोगा पर क्या कार्रवाई की गई.

रिपोर्ट: उदय और मदन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =