- हेमंत सोरेन कैबिनेट की दूसरी महिला मंत्री बनेंगी बेबी देवी
रांचीः झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को 3 जुलाई को राजभवन के दरबार हॉल में 12:30 मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के अनुसार इस बाबत मुख्यमंत्री आवास से दिवंगत मंत्री के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. इधर इस खबर को सुनकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. खासकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुसी देखने को मिल रही है. 6 अप्रैल को पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन होने के बाद उनके पुत्र व उनकी पत्नी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी कि उन्हें उप चुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
Highlights
हेमंत सोरेन की मंत्रिमंडल में 11वी मंत्री बेबी देवी
मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद लगभग ढाई महीने से अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव है बेबी देवी. इनकी 4 पुत्रियां हैं और 1 पुत्र हैं. इसमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी है. चारों बेटियों की शादी हो चुकी है. वहीं बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं. जो अभी अविवाहित हैं. दिवंगत मंत्री की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है. पूर्व में कभी-कभार वह जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती रही थी. जगन्नाथ महतो के निधन के बाद पिछले ढाई महीने से अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं. बेबी देवी का माईके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है.
पूर्व शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद उनके पुत्र व उनकी पत्नी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी, कि उन्हें उप चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. इसी बाबत पिछले ही दिनों बेबी देवी ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से रांची स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी. शिबू सोरेन से आशीर्वाद मांगा था.
3 जुलाई को मंत्री पद का शपथ लेंगी
हेमंत सोरेन सरकार का यह दूसरा प्रयास होगा जब उपचुनाव से पहले मंत्री बनाकर उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. इससे पहले मधुपुर में भी हफीजुल हसन को पहले मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. फिर चुनावी मैदान में उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया था. जिसमें जेएमएम को सफलता हाथ लगी थी. इसी तर्ज पर डुमरी विधानसभा उप चुनाव से पहले भी पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी को पहले मंत्री बनाया जा रहा है, फिर उम्मीदवार बनाया जाएगा.