खराब मौसम ने हवाई सेवा पर लगाई रोक, 2 दिनों में करीब ढाई हजार यात्रियों की हवाई सेवा कैंसिल

दरभंगा : खराब मौसम ने दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी लगातार दूसरे दिन भी शनिवार को बनी रही है। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ाने बंद रही है। दरभंगा सहित दूर दराज के जिलों से हवाई यात्रा करने आए यात्रियों को दिनभर इंतजार करने के बाद देर शाम सभी यात्री निराश होकर अपने घर लौट गए। शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर इंडिगो और अकासा एयर का सभी उड़ान पूरी तरिके से रद्द कर दिया गया। जबकि स्पाइसजेट की एक दिल्ली और एक मुंबई की विमान ने उड़ान भरी।

दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की ओर से दरभंगा और दिल्ली-मुंबई के बीच एक-एक उड़ान का संचालन किया गया

शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की ओर से दरभंगा और दिल्ली-मुंबई के बीच एक-एक उड़ान का संचालन किया गया। मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-334 निर्धारित समय से चार मिनट पहले पहुंची, जबकि दिल्ली से आने वाली उड़ान एसजी-495 तय समय से करीब 40 मिनट पहले लैंड हुई। शनिवार को कुल चार जोड़ी उड़ानों के रद्द होने से करीब 1240 से अधिक यात्रियों की यात्रा प्रभावित होने की बात कही जा रही है। राहत की बात यह रही कि एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ान रद्द होने की सूचना यात्रियों को मोबाइल संदेश और सूचना पट के माध्यम से पहले ही दे दी थी, जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। जो यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, वे सूचना मिलने के बाद वापस लौट गए।

Darbhanga Airport 1 22Scope News

शुक्रवार को कोई भी विमान नहीं लैंड करने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई थी

यात्रा करने आए यात्री मनोज पोद्दार ने बताया की शुक्रवार को कोई भी विमान नहीं लैंड करने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई थी। लेकिन विमान कंपनी के द्वारा रिशेड्यूल की कोई सही व्यवस्था नहीं की गई। कंपनी के द्वारा हमें बताया गया कि डीजीसीए की तरफ से रिशेड्यूल का कोई जबाबदेही नहीं होता है। हमलोगों को कोई खाने पिने की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई। हम सुबह 10 बजे रात के आठ बजे तक कोई सुनने वाला नहीं है। ये मनमानी करते हुए कहते हैं कि एक या दो जनवरी की टिकट देंगे। हम अपने काम से मुंबई से दरभंगा आया था अब मुझे मुंबई लौटना है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर भी आए थे लेकिन उन्होंने भी कोई व्यवस्था नहीं की।

खराब मौसम ने हवाई सेवा पर लगाई रोक, 2 दिनों में करीब ढाई हजार यात्रियों की हवाई सेवा कैंसिल
खराब मौसम ने हवाई सेवा पर लगाई रोक, 2 दिनों में करीब ढाई हजार यात्रियों की हवाई सेवा कैंसिल

अभिषेक कुमार ने कहा- हमारा फ्लाइट कैंसिल कर दिया गया है

दूसरे यात्री अभिषेक कुमार ने बताया कि हमारा फ्लाइट कैंसिल कर दिया गया है। लेकिन विमान कंपनी के द्वारा यात्रियों के कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है। अगर कैंसिल होने की जानकारी पहले कंपनी वाले दे दिए रहते कोई दूसरी व्यवस्था हमलोग करके अपने घर चले जाते। इधर, शुक्रवार को हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण कोलकाता डायवर्ट किया गया था। इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित हैदराबाद वापस भेज दिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़े : कबाड़ी दुकान में भीषण आग, NH-27 किनारे मची अफरा-तफरी, तीन जिलों से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img