Monday, September 29, 2025

Related Posts

बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को सनातन महाकुंभ में देश भर के कई संत पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा आयोजित सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र के संबंध में बात की। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से घोषणा की कि बिहार चुनाव के बाद वे बिहार में भी पदयात्रा करेंगे।

हिंदू राष्ट्र में बिहार बनेगा पहला हिंदू राज्य

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘बिहार के पागलों, मैं बहुत दिनों से चाहता था कि पटना आऊं, पिछली बार किसी कारण से नहीं आ पाया लेकिन आज आ गया हूं और बहुत जल्दी इसी गांधी मैदान में कथा भी कहूँगा। आज मैं आप सबको कहना चाहता हूं कि हमारा देश बहुत जल्दी हिंदू राष्ट्र बनेगा और जब देश हिंदू राष्ट्र बनेगा तब बिहार पहला हिंदू राज्य होगा।

उन्होंने कहा कि हिंदू एक है इसमें न कोई जाति है और न कुछ। हमें न तो मुस्लिम से दिक्कत है, न इसाई से और न ही किसी अन्य धर्म के लोगों से लेकिन अगर दिक्कत है तो उन हिन्दुओं से है जो हिंदू को जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – पटना में देश भर के संतों का जमावड़ा, गांधी मैदान में आज होगा ‘सनातन महाकुंभ’…

गजवा-ए-हिन्द नहीं, भगवा-ए-हिन्द

आपलोग किसी जाति में मत बंटो, सिर्फ हिंदू हो कर रहो। मैं बिहार में कोई राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं यहां रामनीति करने आया हूं। लोग कहते हैं कि मैं राजनीति करता हूं तो बता देता हूं कि मैं किसी भी पार्टी में नहीं हूं लेकिन जिस पार्टी में हिंदू हैं, हिंदू की बात होती है मैं उस पार्टी में हूं। कुछ लोग भारत के तिरंगा में चांद चाहते हैं मैं चांद पर तिरंगा देखना चाहता हूं। कुछ लोग भारत को गजवा-ए-हिन्द बनाना चाहते हैं लेकिन मैं कहता हूं हिंदुओं एक रहो तो यह भारत भगवा-ए-हिन्द बनेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    छपरा से चिराग पासवान की हुंकार, कहा- ‘सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव’…

पटना से स्नेहा राय की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe