Baghmara Breaking : बाघमारा से मजदूरों के द्वारा हंगामे की सूचना आ रही है। बाघमारा में बीसीसीएल के तुगलकी फरमान पर मजदूर उग्र हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूमिगत भत्ता कटौती के नोटिस पर यह सारा बवाल हो रहा है।
Baghmara Breaking : कर्मियों ने परियोजना पदाधिकारी का घेराव कर दिया
इसको लेकर कर्मियों ने परियोजना पदाधिकारी का घेराव किया है। सैंकड़ों की संख्या में कोलियरी कार्यालय पहुँचकर कर्मी हंगामा कर रहे हैं। मामला बीसीसीएल एरिया 05 सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलियरी का बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल वार्ता चल रही है।
Highlights