Baghmara : साइकिल से कोयला बेचने वाले से रंगदारी के लिए मारपीट…

Baghmara : बाघमारा के महुदा थाना क्षेत्र में साइकिल से कोयला बेचकर अपनी जीविका चलाने वाले मंगरु यादव आशाक़ोठी खरखरी निवासी के साथ कुछ असामाजिक तत्वो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

मीडिया से बात करते हुए मंगरु यादव ने बताया कि मैं प्रत्येक दिन के भांति कोयला बेचने के लिए उस बस्ती में गया था। इसी दौरान आज कोयला बेचते वक्त रंगदारी की मांग को लेकर महताब शेख एवं अन्य चार पांच युवको ने मेरे ऊपर हमला कर दिए।

महुदा थाना में आवेदन दर्ज

मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा जेएमएम नेता कारू यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ महुदा थाना पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए एवं उनपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए मुक्त भोगी के द्वारा महुदा थाना में आवेदन दिलवाया। मारपीट की घटना में घायल मंगरु यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Share with family and friends: