Sunday, July 27, 2025

Related Posts

Baghmara: हिलटॉप हिंसक झड़प को लेकर सुदेश महतो ने किया दौरा, जानिए क्या बोला

Baghmara: धर्माबांध ओपी क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हुए हिंसक झड़प और मधुबन थाना क्षेत्र में स्थित आजसू गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय में की गई आगजनी को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आज दौरा किया। उन्होंने बाबुडीह स्थित हिलटॉप स्थल, रैयत गांव ब्राह्मणडीहा और सिनीडीह स्थित आजसू सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय का भ्रमण किया।

Baghmara: यहां-यहां किया दौरा

सुदेश महतो के साथ सांसद सीपी चौधरी, देवशरण भगत सहित स्थानीय कार्यकर्ता साथ रहे। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं और रैयतों से ली। इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग में झड़प मामले को लेकर यहां पहुंचे हैं। सभी चीजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इससे पहले पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल ने दौरा किया था।

Baghmara: सुदेश महतो ने कहा

उन्होंने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग में झड़प और सांसद कार्यालय में आगजनी पब्लिक डोमेन में है। असामाजिक तत्वों की भूमिका स्पष्ट है। घटना को लेकर रैयतों में भय है। उन्होंने कहा कि घटना साधारण नहीं है। पूरे कोयलांचल में यही स्थिति है। जहां विरोध नहीं होता है, वहां वर्चस्व स्थापित कर लिया जाता है। जहां विरोध होता है, वहां हिंसक झड़प की घटना होती है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 जीएम को लेकर सांसद सीपी चौधरी सदन में भी बात रखेंगे। सांसद सीपी चौधरी ग्रामीणों को वेदना देखकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सीपी चौधरी पब्लिक के लिए लड़ रहे हैं।

सुरजदेव माझी की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe