Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Bahraich Encounter : अखिलेश और ओवैसी से मंत्री ओपी राजभर ने पूछा – ..तो फायरिंग करने वालों पर फूलों की वर्षा करे पुलिस?

डिजीटल डेस्क :  Bahraich Encounterअखिलेश और ओवैसी से मंत्री ओपी राजभर ने पूछा – ..तो फायरिंग करने वालों पर फूलों की वर्षा करे पुलिस? गत दिनों यूपी के बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में नेपाल सीमा पर गुरूवार को हुए एनकाउंटर पर कांग्रेस, सपा और एआईएमआईएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया।

सीएम योगी और पुलिस अधिकारी तो इस पर मौन धारणकर अपने काम में जुटे रहे लेकिन प्रतिपक्षी दलों के आरोपों को यूपी के ही मंत्री ओम प्रकार राजभर ने अपने अंदाज में जवाब दिया।

साथ ही ओपी राजभर ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर ही सवाल दाग दिया कि वे ही बताएं कि पुलिस पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के साथ क्या करना चाहिए या कैसा सलूक किया जाना चाहिए।

ओपी राजभर बोले – अपराधी हरकत करेंगे तो पुलिस फायरिंग करेगी ही…

गुरूवार बलिया जिले में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने बहराइच हिंसा के आरोपियों के हुए एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सारे आरोपों को मनगढ़त और बेतुका बताया।

ओपी राजभर ने अपने ही अंदाज में पूरे मामले पर कहा – ‘जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी? पुलिस हमेशा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार करने का काम करेगी’।

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों को एनकाउंटर के बाद नेपाल सीमा से दबोचती यूपी पुलिस।
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों को एनकाउंटर के बाद नेपाल सीमा से दबोचती यूपी पुलिस।

मंत्री राजभर बोले – अपराधी चाहे मरें या बचें, पुलिस का काम उन्हें पकड़ना है…

मंत्री ओम प्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके। मंत्री राजभर ने आगे कहा कि –‘…अगर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने जाती है और अगर अपराधी हरकत करते हैं तो पुलिस की ओर से उनको फायरिंग होती है और होगी।

वो (अपराधी) चाहे मरें या जिंदा बचें… जिंदा या मुर्दा, उन्हें (अपराधियों को) पकड़ना है। …अपराध अगर किया है या करना है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में अथवा ऊपर जाना पड़ेगा।

…नहीं तो कायदे से कानून चल रहा है पिछले साढ़े 7 साल से, उसी तरह से प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए।  देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए।‘

बहराइच एनकाउंटर में घायल आरोपियों को अस्पताल ले जाती पुलिस (दाएं) और एनकाउंटर पर प्रतिपक्षियों के आरोपों पर पलटवार करते मंत्री ओपी राजभर (बाएं)
बहराइच एनकाउंटर में घायल आरोपियों को अस्पताल ले जाती पुलिस (दाएं) और एनकाउंटर पर प्रतिपक्षियों के आरोपों पर पलटवार करते मंत्री ओपी राजभर (बाएं)

 

बहराइच मामले में दो आरोपियों के एनकाउंटर पर ओवैसी और अखिलेश ने सीएम योगी पर उठाए सवाल…

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से ‘एनकाउंटर’ का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की ‘ठोक देंगे’ नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती’

इधर, समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि -‘लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं।

एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई है। अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता।

यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां (बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?

एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है। यह कहां की न्याय व्यवस्था है’?

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe