बांग्लादेश घटना : कटिहार रेल मंडल पुलिस बरत रही है विशेष सतर्कता

बांग्लादेश घटना : कटिहार रेल मंडल पुलिस बरत रही है विशेष सतर्कता

कटिहार : बांग्लादेश में राजनीतिक अस्तिरता के बीच भौगोलिक रूप से बांग्लादेश से सटे भारत के एनएफएल मंडल के बड़े इलाके में कटिहार रेल मंडल पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। बताते चलें कि कटिहार रेल मंडल के लगभग 231 किलोमीटर रेलवे ट्रेक बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में बंगाल के सिंगाबाद जो मालदा डिस्ट्रिक्ट से जुड़ा हुआ है, राधिकापुर जो दिनाजपुर जिला से जुड़ा हुआ है और हल्दीबाड़ी जो जलपाईगुड़ी डिस्ट्रिक्ट से जुड़ा हुआ है। इस जगह पर विशेष निगरानी की जा रही है। कटिहार आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि बीएसएफ के साथ को-ऑर्डिनेशन कर रेलवे ट्रैक और इससे जुड़े इलाके में रेल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। बांग्लादेश में संकट के बीच कटिहार रेलवे पुलिस की विशेष निगरानी पर कटिहार आरपीएफ कमांडेंट से न्यूज 22स्कोप की टीम ने खास बातचीत की है।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश मामले में अलर्ट मोड पर बिहार सरकार – विजय चौधरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: