T20 World Cup 2026: टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेश टीम, जानें पूरा मामला

T20 World Cup 2026 की उलटी गिनती शुरू हो गई. जहां एक तरफ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान किया. वहीं अब एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट के लिए भारत नही आएगी. बता दें, इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाना है. मगर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बांग्लादेश टीम भारत आने से इनकार कर दिया है.

इस बात की पुष्टि बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए की है. पोस्ट के माध्यम से खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बताया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.

T20 World Cup 2026: ये है पूरा मामला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई ने होने वाले आईपीएल 2026 से पहले केकेआर टीम से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है. जिसके बाद बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने के कारण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया और यह निर्णय लिया है. बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण (I&B) की सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि इससे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई है और सरकार इसे चुपचाप स्वीकार नहीं कर सकती.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेगा हिन्दू खिलाड़ी, किया स्क्वाड का एलान

T20 World Cup 2026: भारत के बाहर मैच खेलना चाहता है बांग्लादेश

बीसीसीआई के द्वारा लिए गए फैसले से नाखुश बांग्लादेश अब अपने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत के बाहर खेलना चाहती है. जैसा की हमने आपको बताया कि भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में सभी मुकाबले खेले जाने है. ऐसे में बांग्लादेश भी अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलना चाहता है. अब देखना यह है कि आईसीसी इसपर क्या फैसला लेता है. क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 से जुड़े कोई  भी अहम फैसले लेने का अधिकार आईसीसी के पास ही है. वहीं BCB इस मुद्दे पर आईसीसी से औपचारिक रूप से संपर्क कर मैचों के वेन्यू बदलने की मांग आईसीसी के सामने रख सकता है.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के ग्रुप मैच

  • 07 फरवरी, बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता
  • 09 फरवरी, बनाम इटली, कोलकाता
  • 14 फरवरी, बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
  • 17 फरवरी, बनाम नेपाल, मुंबई
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img