किशनगंज: बांग्लादेश में लगातार हिंसा और उपद्रव जारी है। बांग्लादेश में जारी उपद्रव और हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने सीमवर्ती क्षेत्र और सीमाओं पर अलर्ट घोषित किया हुआ है। बांग्लादेश के नागरिक काफी डरे सहमे हुए हैं और वे कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह उनकी जान माल की सुरक्षा हो सके। इस बीच लोग अपना घर बार छोड़ कर जान बचाने के दूसरे देशों खास कर भारत की सीमा में प्रवेश करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
इसी कड़ी में किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में बांग्लादेश की सीमा पर सैकड़ों बांग्लादेश पहुंचे और भारत में शरण देने की मांग की। बॉर्डर पर बांग्लादेशी नागरिकों के जमा होने की सूचना पर बीएसएफ कमांडेंट अजय शुक्ला, इस्लामपुर थाना के एसपी जे बी थॉमस व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर बीजीबी के अधिकारियों के साथ बातचीत कर वापस भेज दिया।
मामले में सीमा सुरक्षा बल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नार्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की भी कोशिश की गई जहां अधिकारियों और जवानों ने लोगों को समझा कर वापस भेज दिया। बीएसएफ ने बताया कि स्थिति को देखते हुए बीओपी पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बनाये रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सेना स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और किसी भी तरह के हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- Ex MLA सतीश कुमार बने RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट
Border Border Border
Border