छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश के कारण 25 से 28 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।
Bank Holiday Alert : अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे आज ही पूरा कर लें। क्योंकि कल से लेकर अगले चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश के कारण 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन बंद रहेंगी।
बैंकों में 25 अक्टूबर (शनिवार) को चौथे शनिवार और 26 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं 27 अक्टूबर (सोमवार) और 28 अक्टूबर (मंगलवार) को छठ महापर्व को लेकर सरकारी और निजी दोनों तरह के बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Key Highlights:
छठ पूजा और साप्ताहिक अवकाश की वजह से चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक
25 अक्टूबर (शनिवार) और 26 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी
27 और 28 अक्टूबर को छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश
बैंक बंद रहने के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी
ग्राहकों को सलाह: जरूरी बैंकिंग कार्य आज ही निपटा लें
Bank Holiday Alert:
हालांकि, इस दौरान ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाएं—जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम—पहले की तरह चालू रहेंगी। ग्राहक इन सेवाओं के माध्यम से पैसे ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक और अन्य ऑनलाइन लेनदेन कर सकेंगे।
बैंक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने कैश विदड्रॉअल, चेक क्लियरिंग और दस्तावेज़ी लेनदेन जैसे काम आज ही निपटा लें, ताकि छुट्टियों के दौरान असुविधा न हो।
Highlights


































