बोकारोः बैंक ऑफ इंडिया के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो अंचल ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सेक्टर-4 स्थित आंचलिक कार्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल, डिप्टी सिविल सर्जन अरविंद कुमार और उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण डगरा ने किया. इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल ने कहा कि सभी स्वस्थ आदमी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्तदान बहुत बड़ा दान है. इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.
बैंक स्टाफ ने किया रक्तदान
इस रक्तदान शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के अनेक स्टाफ सदस्यों ने रक्तदान किया. इस शिविर में महिला स्टाफ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया और रक्तदान किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सदर अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 118 वर्षगांठ को लेकर बैंक ऑफ इंडिया ने रक्तदान का आयोजन किया. जिसे हमारी डॉक्टर पैथोलॉजिस्ट मैथिली ठाकुर के तत्वाधान में इस आयोजन को सफल बनाया गया. उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान महादान है.
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights















