बांका: Banka के अमरपुर नगर पंचायत के पार्षदों की आम बैठक हंगामेदार रही वहीं बैठक में जनप्रतिनिधियों की जगह पार्षदों के प्रतिनिधि को मोर्चा संभाले देखा गया। एक तरफ जहां बैठक की अध्यक्षता कर तो मुख्य पार्षद रही थी लेकिन उनके बदले हर बात का जवाब और हर जरुरी काम उनके पति कर रहे थे जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि मुख्य पार्षद बस नाम की मुख्य पार्षद हैं तो दूसरी तरफ हर महीने पार्षदों की आम बैठक नहीं होने की वजह से पार्षदों ने जम कर हंगामा किया। पार्षदों की मांग थी कि हर महीने ससमय बैठक आयोजित की जाये।
Highlights
बैठक की शुरुआत होते ही पार्षदों ने विगत बैठक में पारित प्रस्तावों को रद्द करने की मांग की। बैठक के दौरान वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह ने बैठक में मौजूद बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका बबिता कुमारी से जब नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या, और आंगनवाड़ी केंद्र के भवन के संबंद में जानकारी मांगी तो पर्यवेक्षिका कुछ भी जानकारी देने में असमर्थ दिखी।
इस पर आक्रोशित हो कर पार्षदों ने मांग की कि हर माह बैठक आयोजित की जाए और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को हर बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जाए। इसके बाद वार्ड पार्षद अशोक साह ने सदा में मौजूद शिक्षा विभाग के बीआरपी संजय कुमार सिंह से नगर पंचायत में अवस्थित विद्यालयों के एचएम द्वारा शिक्षा समिति की बैठक में वार्ड पार्षदों को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया।
जवाब में बीआरपी ने कहा कि हाई स्कूल के अध्यक्ष स्थानीय विधायक होते हैं लेकिन विगत तीन वर्षों से विधायक ने बैठक ही नहीं की जबकि प्राथमिक विद्यालय तथा मध्य विद्यालय के अध्यक्ष वार्ड पार्षद होते हैं जिन्हे बैठक में सम्मान दिया जाता है। वहीं एक अन्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने डस्टबिन और अन्य सामग्री की खरीददारी में घोटाला का आरोप लगाया। बैठक में मुख्य पार्षद पर भी वार्ड पार्षदों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया गया। पार्षदों ने कहा कि मुख्य पार्षद के मनमाने रवैया के कारण नगर पंचायत नरक पंचायत बन गया है।
वार्ड पार्षद अशोक साह, पंकज दास, प्रदीप कुमार साह, नागेश्वर तपस्वी समेत अन्य पार्षदों ने 15 लाख तक की योजना विभागीय स्तर से करवाने पर जोड़ देते हुए वार्ड पार्षदों को विकास कार्य में शामिल करने की मांग की। वार्ड पार्षद पंकज दास ने सदन में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी से लोक लेखा समिति की गठन करने की बात कही ताकि समिति के सदस्य वार्ड में संचालित योजनाओं की जांच की जा सके।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Police Station से कुछ ही दूरी पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 व्यक्ति जख्मी
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Banka Banka Banka Banka Banka Banka
Banka