चार दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली : 18 से 21 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े कोई काम है तो

उसे आज ही निपटा लें. घर से निकलने से पहले बैंक की छुट्टी जरूर चेक कर लें.

कहीं ऐसा ना हो आप बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका नजर आए.

दरअसल अगस्त के महीने में त्योहारों की भरमार है.

रक्षा बंधन समेत कुछ त्योहार बीत चुके हैं, जबकि कुछ अभी आने वाले हैं.

इन दिनों पर बैंक में छुट्टियां

इस हफ्ते जन्माष्टमी का त्यौहार है, तो उस दिन बैंक नहीं खुलेंगे.

इसके साथ ही रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी इसमें शामिल है.

इससे पहले रक्षा बंधन और स्वंत्रता दिवस के छुट्टियों के चलते लगातार 6 दिन बैंक बंद रहे थे.

इस हफ्ते 18 अगस्त को जन्माष्टमी, 19 अगस्त तो श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती

और 20 अगस्त को कृष्ण अष्ठमी के मौके पर बैंक हॉलिडे घोषित है. जबकि 21 अगस्त को रविवार पड़ रहा है.

आखिरी हफ्ते में छुट्टियों की भरमार

आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त में कुल 18 दिन बैंक हॉलिडे निर्धारित थे. इसके तहत जहां इस हफ्ते 4 छुट्टियां हैं. वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में भी 4 बैंकिंग हॉलिडे रहेंगे. तारीखों पर नजर डालें तो 27 और 28 अगस्त को चौथा शनिवार और रविवार के मौके पर साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर, जबकि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बैंकों में काम-काज नहीं होगा.

राज्यों में अलग-अलग होती हैं छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अपने कैलेंडर में जो बैंकिंग हॉलिडे निर्धारित करता है, वे विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. कई राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां त्योहारों और पर्वों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं. हालांकि, इन छुट्टियों में आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के जरिए अपने काम निपटा सकते हैं.

Share with family and friends: