जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहरागोड़ा निकले थे. इसी बीच रास्ते में एक्सीडेंट में घायल एक युवक सड़क किनारे तड़प रहा था. जिसे देख मंत्री बन्ना गुप्ता ने तुरंत अपनी गाड़ी रोक और उसे व्यक्ति के पास पहुंचे और अपने हाथों से उठाकर अपने सुरक्षा में चल रहे सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी में उनको जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई.
युवक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई. प्रवीण कुमार परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह कह सकते हैं कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक सराहनिया कदम उठाया. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण युवक को बचाया नहीं जा सका.
रिपोर्टः लाला जबीन