जमशेदपुरः भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन किया.
मौके पर बन्ना गुप्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया और कहा कि देश की आजादी में झारखंड के अमर शहीदों ने ही अपनी पहली शहादत दी थी. तिलका मांझी से लेकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा तक आजादी की लड़ाई के महानायक रहे. उनकी कुर्बानियां हमें प्रेरित करती रहेगी. इस दौरान जिले के उपायुक्त सहित तमाम आलाधिकारियों ने भी धरती आबा की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.
रिपोर्टः लाला जबीं