गिरिडीहः निमियाघाट थाना क्षेत्र एनएच 2 इन दिनों प्रतिबंधित पशु, मांस, चमड़ा, हड्डियों आदि की तस्करी के लिए सेफ जोन बन गया है. इस मार्ग में पशु लदा वाहन अक्सर जब्त होता है. इस बार फिर स्थानीय नेता ने प्रतिबंधित पशु की हड्डियां और चमड़ा लदे वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके साथ ही वाहन में बैठे दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय नेता ने बताया कि एनएच 2 बाईपास अरगाघाट के समीप कोडरमा सांसद प्रतिनिधि इस मार्ग से गुजर रहे थे, इस दौरान एक ट्रक से काफी दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय नेता को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शक के आधार पर उन्होंने उक्त वाहन को रोका और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. चालक के पास ट्रक के कागजात नहीं होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया.
पूछताछ में वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि कोलकत्ता से वाहन में मवेशियों की खाल और हड्डी लाद कर उत्तरप्रदेश ले जा रहे हैं. वहीं निमियाघाट थाना के एएसआई ने बताया कि सारी कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है. फिलहाल वाहन को थाना के पास सुरक्षित स्थान देख कर लगा दिया गया है. हिरासत में लिए गए चालक समेत दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट- आशुतोष