रांची: जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 20 जनवरी को होगा. 2151 मतदाता सात पदधारियों और नौ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे. सोमवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी.
74 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी नौ जनवरी को होगी.
नामांकन वापसी के लिए 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक का समय निर्धारित है.
इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. अध्यक्ष पद के लिए सुधीर सिन्हा, एके मित्रा, एसपी अग्रवाल व रश्मि कात्यायन ने नामांकन दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए बीके राय, मो मुमताज अहमद खान, रंजीत महतो, सतीश कुमार वर्मा व अनूप कुमार लाल ने पर्चा भरा है.
इसी प्रकार महासचिव पद के लिए चार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए सात, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के लिए पांच, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी व अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि नाम वापसी के लिए 10 जनवरी का समय निर्धारित है. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी.
उधर, नामांकन दाखिल करने के साथ-साथ उम्मीदवारों ने अपने तरीके से मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है.