बाढ़ : अवैध शराब कारोबारियों ने एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया.
Highlights
घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिसी गांव की है.
बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे किसान रामदहीन यादव ने
शराब के धंधे को लेकर विरोध किया था.
जिसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.
खेत के पास कर रहा था शराब का धंधा
घायल किसान को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. परिजन सिकंदर ने बताया कि सुबह में धान की मोरी लगाने का काम रामदहीन यादव और उसके भाई कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी खेत के पास शराब का धंधा कर रहे थे.इसका किसान ने विरोध किया.
घटना के बाद किसानों में दहशत
इससे गुस्साए शराब के धंधेबाजो ने किसान को गोली मार दी. गोली की आवाज होने पर आसपास के खेतों से किसान मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो गए. इस घटना के बाद अन्य किसानों में दहशत है. किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में जमकर शराब का कारोबार हो रहा है जिसको लेकर किसान परेशान हैं. पुलिस भी कार्रवाई करती है लेकिन फिर भी धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं.
सुपौल : दो शराब कारोबारियों को सात साल का कारावास
शराब कारोबार में लिप्त दो कारोबारियों को दोषी करार करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद एक नवीन कुमार ठाकुर की कोर्ट ने दोनों को सात वर्ष कारावास तथा एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. मामला किशनपुर थाना कांड संख्या 250/ 2021 तथा जनित उत्पाद वाद संख्या 1452 /21 से संबंधित है. जिसमें पश्चिम बंगाल राज्य निवासी सोमाई दत्ता तथा मलाय घोष को भारी मात्रा में शराब के साथ किशनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर किशनपुर थाना के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने उक्त मामला दर्ज किया था.
रिपोर्ट: विकास
महंगी हुई शराब की थोड़ी-थोड़ी पिया करो, जानिए जीतन राम मांझी से