सिंहभूम लोकसभा सीट की लड़ाई होने वाली है दिलचस्प

सिंहभूम लोकसभा सीट की लड़ाई होने वाली है दिलचस्प

रांची: सिंहभूम लोकसभा सीट पर भाजपा ने गीता कोड़ा को टिकट दिया है वहीं झामुमो की ओर से भी इस सीट पर महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है , सिंहभूम से जोबा मांझी को गीता कोड़ा के खिलाफ प्रत्याशी बनाया गया है.
सिंहभूम लोकसभा में चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. भाजपा प सिंहभूम में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

भाजपा ने सिंहभूम से कांग्रेस की एकमात्र सांसद रही गीता कोड़ा को भी अपने पाले में कर लिया है. प सिंहभूम में हो जनजाति की बहुलता है ,चूंकी गीता कोड़ा भी हो जनजाति से आती है तो उन्हीं फिर से बढ़त मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.
2019 के चुनाव में गीता कोड़ा ने भाजपा के लक्ष्मण गिलुआ को 72,155 वोटों से हराया था. जनता ने एक बार फिर कोड़ा का साथ दिया तो गीता कोड़ा प. सिंहभूम में भाजपा का परचम लहरा सकती है.

सिंहभूम लोकसभा सीट – 

इंडिया गठबंधन ने गीता कोड़ा के खिलाफ पूर्व मंत्री और मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. चंपाई कैबिनेट में जोबा मांझी को मंत्री पद नहीं मिलने के बाद झामुमो ने उन्हें अब संसदीय चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में जोबा मांझी की पकड़ गीता कोड़ा से कम मानी जाती है. लेकिन सिंहभूम लोकसभा में विधानसभा की 6 सीटें आती है, इन 6 में से 5 सीट पर झामुमो का कब्जा है.

झामुमो इन पांच विधानसभा सीटों के भरोसे मैदान में उतरी है अब जनता जोबा मांझी के पक्ष में वोट करती है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
राजमहल से भाजपा ने ताला मरांडी को अपना उम्मीदवार बनाया है ,उनके खिलाफ झामुमो से विजय हांसदा को टिकट दिया गया है. सिंहभूम लोकसभा सीट

Share with family and friends: